Menu
blogid : 14886 postid : 39

उत्तराखंड की बाढ़ आपदा को देखते हुए गूगल इंडिया ने लांच किया “परसन फाइंडर” (Google launched Person Finder in India)

Hindi Blog World
Hindi Blog World
  • 49 Posts
  • 9 Comments

उत्तराखंड में अभी जो त्रासदी आई हुई है, उसे अगर ‘हिमालयन सुनामी’ कहा जाये तो कम ही होगा। जितनी बड़ी तादाद में लोग अभी भी वहां फंसे है, और परिस्थितियां जितनी जटिल हैं, उन्हें देखते हुए, ये अब तक की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके ।


यह समय दोषारोपण का तो कतई नहीं है, अभी तो सभी को मिलकर काम करना होगा ।


ऐसे में अत्याधुनिक तकनीकों से काम करना पड़ेगा, जरूरत पड़ने पर हम बाहर से भी मदद ले सकते है, वैसे हमारी आर्मी जैसे काम कर रही है, मुझे नही लगता इसकी जरूरत पड़ेगी । अगर उसे सही से काम करने दिया जाता है।


अब बारी आई हम सबकी, हमारा सबका भी काफी अहम योगदान हो सकता है, कई एन. जी. ओ. है जिनके जरिये हम राहत सामग्री,आर्थिक मदद, श्रमदान के जरिये अपना योगदान दे सकते है ।


यहाँ मैं एक एन. जी. ओ. “गूँज(Goonj)” का नाम लेना चाहता हूँ, आप इस पेज पर जाकर अपनों क्षमतानुसार सहयोग कर सकते है।


और इस सबसे हटकर, अगर आपका कोई मित्र, सम्बन्धी अगर इस दुखद आपदा में फंसा हुआ है, या आपके पास कोई प्रभावित की जानकारी है, उसकी जानकारी उसके परिवार तक पहुँचाना चाहते है, तो ये बहुत बड़ा काम होगा ।


इसमें वैसे तो राज्य सरकार ने भी कई हेल्प-लाइन नंबर दिए हुए है, वो मैं यहाँ साझा कर रहा हूँ,

उत्तरकाशी: (+91) 1374-226461,

चमोली: (+91) 1372-251437, 9411352136,

रुद्रप्रयाग: (+91) 1364-233727,9412914875,

टिहरी: (+91) 1376-233433, 9411548090

केदारनाथ: (+91) 1364-233727

कंट्रोल रूम (उत्तराखंड): (+91) 135-2710334, 9557444486


साथ ही गूगल ने अभी हाल ही में इस सब को ध्यान में रखकर अपने “परसन फाइंडर(Person Finder)” वेब एप्स का इंडियन वर्जन लांच किया है ।


जहाँ इसे आप दो तरीके से यूज कर सकते है, अगर आपके पास कोई जानकरी है तो उसे यहाँ दर्ज करा सकते है, जिसे कोई भी एक्सेस कर सकेगा ।


उम्मीद यही है कि ये उपयोगी साबित हो।

साभार: राहुल राठौड़


Tags: Relief camps in Uttarakhand, Relief Camps in Kedarnath in Uttarakhand, News on Relief Camps in Uttarakhand, Centre of Rescue and Relief Operations in Kedarnath in Uttarakhand, Death in the Uttarakhand Disaster, People Awaiting Evacuation from Badrinath in Uttarakhand, Rescue in Kedarnath in Uttarakhand, उत्तराखंड, उत्तराखंड आपदा, उत्तराखंड आपदा हेल्पलाइन



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply